देशभर में आजादी की 69वीं सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. वाराणसी में इस पावन राष्ट्रीय त्योहार को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया.
अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आजादी का जश्न संगीत के जरिए मनाया गया. इस जश्न में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में लोग सुबह-सुबह अस्सी घाट पर पहुंचे. संगीत का जादू बिखेरने का दारोमदार 39 GTC के जवानों ने संभाली.
आजादी के इस पर्व को अनोखे अंदाज में मनाने की इस शानदार परम्परा की काफी सराहना हो रही है. 'सुबह-ए-बनारस' की शुरुआत 9-10 महीने पहले की गई थी.