scorecardresearch
 

नये टेप में जवाहिरी ने अरब नेताओं को ‘यहूदीवादी’ कहा

अल कायदा के दूसरे नंबर के नेता अयमन अल जवाहिरी ने अरब नेताओं को ‘यहूदीवादी’ कहकर उनकी आलोचना की है.

Advertisement
X

अल कायदा के दूसरे नंबर के नेता अयमन अल जवाहिरी ने अरब नेताओं को ‘यहूदीवादी’ कहकर उनकी आलोचना की है. दिसंबर के बाद आज वेबसाइट पर दिए अपने संदेश में उसने अरब नेताओं को गाजा पट्टी के घेराव में इस्राइल का सहयोगी बताया है.

एक इस्लामी वेबसाइट पर जारी अपने ऑडियो टेप में जवाहिरी ने कहा, ‘‘ये अरब यहूदीवादी यहूदी यहूदीवादियों से ज्यादा खतरनाक हैं.’’ उसने विशेष तौर पर मिस्र की आलोचना की जो सीमा पार तस्करी रोकने के लि गाजा के साथ भूमिगत धातु की बाड़ बनाने की योजना बना रहा है.

Advertisement
Advertisement