scorecardresearch
 

बीजेपी को कमजोर ना समझे नीतीश: सुशील कुमार मोदी

मौसम की गर्मी और चुनाव की आहट ने बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीधे-सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि जेडीयू, बीजेपी को कमजोर समझने की भूल ना करें.

Advertisement
X

मौसम की गर्मी और चुनाव की आहट ने बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीधे-सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि जेडीयू, बीजेपी को कमजोर समझने की भूल ना करें.

पटना में बीजेपी के 33 वें स्थापना दिवस पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दोस्ती में बराबरी का हक देना जरूरी है. सुशील कुमार मोदी ने ये भी दावा किया कि अगला प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का होगा.

हाल के दिनों में सुशील कुमार मोदी बीजेपी-जेडीयू के टकराव में शांति बनाने का काम करते रहे हैं. 40 लोकसभा सीटों वाले इस राज्‍य में जेडीयू को 2009 में 20 सीटें मिली थी वहीं उसके सहयोगी बीजेपी को 12 सीट से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement