गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए माथापच्ची अब भी जारी है. इस बाबत 9 सितंबर को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ की समन्व्य समिति की बैठक होगी. इस मीटिंग में मोदी भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में आरएसएस की ओर से भैया जी जोशी और सुरेश सोनी मौजूद रहेंगे. हालांकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक में बैठक का मुख्य एजेंडा पीएम पद के लिए मोदी के नाम की घोषणा होगी.
गौरतलब है कि बीजेपी-आरएसएस की पिछली मीटिंग में संघ ने बीजेपी को मोदी के नाम को लेकर पार्टी के अंदर के मतभेदों को खत्म करने के लिए कहा था.
सूत्रों की मानें तो 9 सितंबर को होने वाली बैठक में मोदी को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता क्या सोचते हैं, इससे भी बीजेपी को अवगत कराया जाएगा. यह मीटिंग मोदी की ताजपोशी का आखिरी पड़ाव होगा. अगर मोदी को लेकर अभी भी कोई मतभेद है इसे खत्म करने की कोशिश की जाएगी.