पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीडीपी नेता के ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि यूरोपीयन यूनियन के सांसदों की पिकनिक खत्म हो गई है. अब मैं अनुरोध करती हूं कि विपक्ष के राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, शरद यादव, तेजस्वी यादव और यशवंत सिन्हा जैसे नेता घाटी का दौरा करें.
जब से महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है, तब से ही उनका ट्विटर हैंडल इल्तिजा मुफ्ती ऑपरेट कर रही हैं. इस ट्वीट में विपक्ष से अनुरोध किया गया है कि केंद्र सरकार के उस दावे को खारिज करें जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में हर कोई जा सकता है.
गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन के सांसद जम्मू-कश्मीर के अनाधिकारिक दौरे पर आए थे. जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डेलिगेशन की ओर से कहा गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
Now that curated picnic of far right EUMPs is over, I request opposition party members like @RahulGandhi ,@SitaramYechury @SharadYadavMP @yadavtejashwi @ptrmadurai @PriyaDutt_INC @YashwantSinha to attempt to visit Kashmir asap. Expose GOIs claims about free access for all to J&K
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 30, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस में EU सांसदों ने कहा कि हमारे दौरे को राजनीतिक नज़र से देखा गया, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. हम सिर्फ यहां पर हालात की जानकारी लेने आए थे. अनुच्छेद 370 को इन सांसदों ने भारत का आंतरिक मसला बताया और कहा कि भारत-पाकिस्तान को आपस में बात करनी चाहिए.
विपक्ष ने साधा निशाना
यूरोपीय सांसदों के इस दौरे पर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा था. उन्होंने इस दल को नाजी लवर तक बता दिया. साथ ही यह भी कहा था कि नाजी लवर मुस्लिम बाहुल घाटी में जा रहे हैं . वहीं अंबिका सोनी ने सरकार पर निशाना साधा.
अंबिका सोनी ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को भी वहां नहीं जाने दिया गया था, ना ही राहुल गांधी को इजाजत दी गई. EU सांसदों पर उन्होंने कहा कि एक एनजीओ का इस तरह PMO तक पहुंचना हैरान करता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मसले को अंतरराष्ट्रीय बना दिया है.