शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक हालिया रैली की कड़ी आलोचना की और आज कटाक्ष करते हुए कहा कि मराठी लोग महाराज शिवाजी का नाम नहीं जपेंगे तो क्या ओत्तावियो क्वात्रोच्चि का नाम जपेंगे.
पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि सोनिया ने टिप्पणी की कि राजनीतिक दल शिवाजी के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मराठी लोग शिवाजी महाराज का नाम नहीं जपेंगे तो क्या उन्हें क्वात्रोच्चि का नाम जपना चाहिए. ठाकरे ने लिखा है कि मराठी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना शिवसेना विरोधियों की नजर में अपराध बन गया है और शिवाजी का नाम लेने को कांग्रेस शासन में संकीर्ण नजर से देखा जाता है.
शिवसेना प्रमुख ने सवाल किया क्या सोनिया गांधी महाराष्ट्र को समझती हैं. पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के बारे में ठाकरे ने कहा कि देवड़ा को महाराष्ट्र के गौरव की उतनी चिंता नहीं है जितनी उन्हें मुकेश अंबानी की है.