कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता बरते जाने के मामले में आरोपी पूर्व कोयला सचिव पीसी परख ने कहा है कि अगर वो आरोपी हैं तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए.
पढ़ें: 'कोलगेट': पीएम से पूछताछ करना चाहते थे सीबीआई अधिकारी, पर डायरेक्टर ने कहा 'NO'
पीसी परख ने कहा, 'मैं अगर कोलगेट स्कैम में आरोपी हूं तो प्रधानमंत्री का नाम भी आरोपियों में शुमार होना चाहिए. आखिरी फैसला तो प्रधानमंत्री का ही था तो सीबीआई को उन्हें भी आरोपी बनाना चाहिए.'
परख ने कहा, 'हमने कोई गलत फैसला नहीं लिया था. हमने बिल्कुल सही फैसला लिया था. मुझे नहीं पता सीबीआई को क्यों लगता है कि इसमें कोई साजिश है.'
पढ़ें: कोयला घोटाला: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में माना- गायब हुई 7 फाइलें
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, 'प्रधानमंत्री को आरोपी नंबर एक बनाना चाहिए. परख को आरोपी बनाया जाना आश्चर्यजनक है. लगता है पीएम और पीएमओ को क्लीनचिट देने की तैयारी है.'
गौरतलब है कि मंगलवार को सीबीआई ने परख के खिलाफ मामला दर्ज किया था.