अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पुरस्कार समारोह में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. ‘टीम इंडिया’ के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और बल्लेबाज गौतम गम्भीर को चकाचौंध भरे समारोह में क्रमश: साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय तथा टेस्ट बल्लेबाज के अवार्ड से नवाजा गया.
जॉनसन बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर
बहरहाल, सबसे बड़ा पुरस्कार यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड टेस्ट तथा एकदिवसीय मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन की झोली में गया. जॉनसन ने इस पुरस्कार की होड़ में शामिल धोनी, गम्भीर तथा इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को पछाड़ा. ऑस्ट्रेलिया के इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वोटिंग अवधि में खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 80 विकेट लेने के अलावा 30.09 की औसत से 632 रन भी बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है. पिछले साल 13 अगस्त से इस साल 24 अगस्त के बीच वोटिंग अवधि के दौरान खेले 16 एकदिवसीय मैचों में जॉनसन ने 28 विकेट लिये और 83 रन बनाए.
गंभीर साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी
गम्भीर ने दिलचस्प तरीके से जॉनसन, स्ट्रॉस और श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलन समरवीरा को पछाड़ते हुए साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया. गम्भीर ने वोटिंग अवधि में खेले आठ टेस्ट मैचों में 84.60 के जोरदार औसत से पांच शतकों की मदद से 1269 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान ने एकदिवसीय मैचों के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बरकरार रखा. उन्होंने पिछले साल भी यह पुरस्कार जीता था.
युवराज और सहवाग से मिली कड़ी टक्कर
धोनी ने वोटिंग अवधि में 60.43 के प्रभावशाली औसत से नौ अर्धशतकों की मदद से 967 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.63 रहा. भारतीय कप्तान को इस पुरस्कार के लिये अपनी टीम के साथी बल्लेबाजों युवराज सिंह और वीरेन्द्र सहवाग से कड़ी टक्कर मिली. इस अवार्ड की होड़ में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल भी शामिल थे. धोनी को आईसीसी की इस साल की टेस्ट तथा वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया है. दोनों ही टीमों में धोनी समेत तीन-तीन भारतीय शामिल हैं.
सचिन भी विश्व टेस्ट टीम में शामिल
कप्तान धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर और गम्भीर को विश्व टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि धोनी, सहवाग और युवराज को वनडे टीम में शामिल किया गया है. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टेस्ट टीम का 12वां खिलाड़ी बनाया गया है. अवार्ड के लिये चयन समिति की अध्यक्षता वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने की थी. समिति के अन्य सदस्यों में भारत के अनिल कुम्बले, इंग्लैंड के बॉब टेलर, पाकिस्तान के मुदस्सर नजर तथा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल थे.
पुरस्कारों की सूची
क्रिकेटर ऑफ द इयर- मिशेल जॉनसन (आस्ट्रेलिया), टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर- गौतम गम्भीर (भारत), वनडे प्लेयर ऑफ द इयर- महेन्द्र सिंह धोनी (भारत), सर्वश्रेष्ठ अम्पायर- अलीम डार (पाकिस्तान), टी-20 इंटरनेशनल परफार्मेंस आफ द इयर- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), स्पिरिट ऑफ टीम अवार्ड- न्यूजीलैंड, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर- पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया) एसोसिएट एण्ड एफिलियेट प्लेयर ऑफ इयर- विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड), साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर- क्लेयर टेलर (इंग्लैंड).