सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में आईबी चीफ ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने भारत में आतंक के लिए सीधे-सीधे पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. बैठक में आईबी चीफ ने उरी हमले का भी जिक्र किया. दिल्ली में सार्क देशों की एंटी टेरर मेकेनिज्म की दूसरी बैठक में भाषण दिया.
मीटिंग में पाकिस्तान उच्चायुक्त से आए प्रतिनिधि शामिल थे. आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने उरी हमले से उमड़े जन-आक्रोश का हवाला देते हुए कहा कि ये वाकया भारत में पिछले कई दशकों में हुई तमाम घटनाओं में से एक है. इन हमलों की प्लानिंग, आर्थिक मदद, ट्रेनिंग और लगातार धर्म के नाम पर कट्टरता सरहद पार से हो रही है.
वहीं 22 और 23 सितंबर इस बैठक में सार्क देशों के प्रतिनिधि आतंक से निपटने के लिए साझा खाका पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में पहले पाकिस्तान के आईएसआई के मुखिया हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उरी हमले के मद्देनजर पकिस्तान ने उनको भेजना मुनासिब नहीं समझा.