भारतीय डिप्लोमैट देवयानी खोबरागडे़ से बदसलूकी का मामला फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने गुरुवार को देश के पांच शहरों के अमेरिकी दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा. आईबी ने कहा कि देवयानी के स्ट्रिप सर्च का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क सकता है और इससे भारत में अमेरिकी डिप्लोमैट्स की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
आईबी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई पुलिस कमिश्नरों को अलर्ट जारी किया है. आईबी के मुताबिक इंटरनेट पर कई लोग देवयानी के स्ट्रिप सर्च का वीडियो देख चुके हैं. इन पांच शहरों की पुलिस से आईबी ने अमेरिकी दूतावसों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा. आईबी ने पुलिस को चेताया, 'ये वीडियो देश के लोगों को भड़का सकता है. इसे देखकर लोग भारत में अमेरिकियों से बदला लेने के बारे में सोच सकते हैं.'
आईबी के मुताबिक गुस्से में लोग अमेरिकी दूतावासों में तोड़फोड़ कर सकते हैं या फिर अमेरिकी डिप्लोमैट्स के साथ मारपीट भी कर सकते हैं.
क्या है इस वीडियो में...
इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिरासत में एक महिला का जबरदस्ती स्ट्रिप सर्च कर कर रहे हैं. महिला को वीडियो में चीखते-चिल्लाते दिखाया गया है, जबकि पुलिस उसकी तलाशी ले रही है.
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की डिप्टी स्पोक्सपर्सन मारी हार्फ पहले ही कह चुकी हैं कि ये वीडियो गलत और लोगों को भड़काने के लिए है. इससे पहले गुरुवार को ही अमेरिकी ऊर्जा सेक्रेटरी इरनेस्ट मोनिज ने ये कहकर अपना भारत दौरा रद्द कर दिया कि दौरे के लिए सही माहौल नहीं है.