हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने शुक्रवार को कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के टिकट से ही लोकसभा चुनाव लडूंगा. संजय दत्त ने आगे कहा कि इसको लेकर मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है.
एक प्रेस कांफ्रेंस में सपा महासचिव अमर सिंह के साथ बैठे संजय दत्त ने कहा कि मैं चुनाव सपा के टिकट से ही लड़ना चाहता हूं. इस मामले पर अमर सिंह ने कहा कि सुनील दत्त ने अपनी पहली नौकरी ऑल इंडिया रेडियो के लखनऊ स्टेशन में की थी. इस भावना को समझते हुए संजय दत्त लोकसभा का चुनाव लखनऊ से ही लड़ना चाहते हैं.
संजय ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर कानूनी राय ले ली है और मुझे उम्मीद है कि मैं चुनाव लड़ पाऊंगा. भाजपा के नवजोत सिंह सिद्धू जब चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं भी चुनाव लड़ सकता हूं.