असम के गवर्नर पीबी आचार्य ने अपने हिंदुओं का है हिंदुस्तान वाले बयान से पलटी मारते हुए कहा कि सिर्फ हिंदू नहीं कोई भी भारत में रह सकता है. गौरतलब है कि असम के गवर्नर ने अपने एक बयान में कहा था कि हिंदुस्तान में रहने का अधिकार सिर्फ हिंदुओं को है.
हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए है
अपने बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने इस बयान से किनारा कस लिया है. दरअसल एक समारोह के दौरान जब आचार्य से बांग्लादेशी शरणार्थियों के संबंध में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि 'हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. किसी भी देश का हिंदू यहां रह सकता है. वो बाहरी नहीं हैं. इसमें डरने जैसा कुछ नहीं है. लेकिन उनके रहने की व्यवस्था कैसे की जाय ये बड़ा सवाल है और हमें इस बारे में सोचना चाहिए.'
हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है
आचार्य ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि,'बांग्लादेश में सताया गया कोई भी हिंदू भारत आने का अधिकार रखता है, सिर्फ हिंदू ही क्यों सभी को ये अधिकार है. मैंने यह नहीं कहा कि हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए है, कहीं भी सताए गए हिंदू भारत में शरण लेने के अधिकारी है.'
Any Hindu persecuted in Bangladesh has right to come to India, why just Hindus but anyone: Assam Guv PB Acharya pic.twitter.com/WcljFj7u94
— ANI (@ANI_news) November 22, 2015