बीजेपी के राज्य सभा सांसद राम जेठमलानी द्वारा सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति का विरोध करने के पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए जाने के जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति में उनकी दिलचस्पी नहीं है.
जेटली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि CBI संस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी गई थी. पार्टी चाह रही थी कि सिलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर डायरेक्टर की नियुक्ति हो. उन्होंने राम जेठमलानी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उनकी भावनाओं को गलत समझ लिया.
दरअसल, सरकार ने सीबीआई निदेशक के तौर पर रंजीत सिन्हा की नियुक्ति की है. जेठमलानी ने अब सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति का विरोध करने के पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
राम जेठमलानी के मुताबिक, ‘सीबीआई डायरेक्टर के रूप में रंजीत सिन्हा की नियुक्ति कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक अच्छा काम किया है.' पहले तो जेठमलानी ने सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के मामले में प्रधानमंत्री की तारीफ की और फिर पार्टी का ही विरोध कर दिया.’