भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जुलाई में बच्चे को जन्म देने वाली है.
मां बनने की खबर को सिरे से नकारते हुए साक्षी ने ट्वीट किया, 'वाह, मैं प्रेग्नेंट हूं. यह तो मेरे लिए खबर है. सोच रही हूं कि आप लोगों को किसने बेवकूफ बनाया और कैसे आप लोगों ने उस पर आंख बंद करके विश्वास भी कर लिया'.
Waow..I am pregnant.. is news to me also just like the past two years..wonder who fooled all of you..n how u guys blindly believe anything
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) April 2, 2014
इस ट्वीट के कुछ देर बाद साक्षी ने फिर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के तमाम प्रशंसकों और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा.
But guys it was really sweet to c everyone's wishes n reactions...shows how much u guys care n love Mahi !
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) April 2, 2014
गौरतलब है कि धोनी 2010 में कई ब्रांड को एंडॉर्स कर रहे थे और इस दौरान उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन धोनी ने अचानक साक्षी से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने अपनी मित्र साक्षी रावत से 4 जुलाई, 2010 में विवाह किया था. उस समय साक्षी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं और ट्रेनी के तौर पर कोलकाता में ताज बंगाल होटल में काम कर रही थीं.