आम बजट पर सुझाव के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में व्हील चेयर पर लाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि वह शांत मुद्रा में हैं.
सिंह का बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किए जाने के मद्देनजर आया है. पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे अर्जुन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही है. सिंह पहले कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं.
वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंजाब के राज्यपाल पार्टी के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हैं.
उन्होंने उस सवाल पर भी चुप्पी साधे रखी जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी सांगठनिक कार्य में दिलचस्पी होगी या वह राज्यपाल की भूमिका निभाना चाहेंगे.