कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक दोनों समुदायों के आतंकवाद के खिलाफ हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘मैंने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में हमेशा यही बात कही है कि आतंकवाद हमेशा ही गलत होता है और उसका इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि कौन से धर्म के लोग इसमें काम करते हैं.’’ सिंह ने कहा कि उनका हिन्दुओं के खिलाफ होने का जरा भी प्रश्न नहीं उठता, क्योंकि वे खुद हिन्दू धर्म में विश्वास रखने वाले सच्चे हिन्दू हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा यह कहती रहती है कि सारे मुसलमान आतंकवादी नहीं हैं, लेकिन जितने भी लोग आतंकवाद के इस मामले में पकड़े गये है वे सब मुसलमान हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह इस बात का जवाब यह कह कर देना चाहेंगे कि उनकी नजर में भी सारे हिन्दू आतंकवादी नहीं हैं, लेकिन कई आतंकवादी पकड़े गये हैं, उनका आरएसएस या उससे जुड़ी संस्थाओं से संबंध हैं.
सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि आरएसएस और भाजपा इस बात पर आत्ममंथन करें कि ऐसा क्यों हो रहा है कि जिन लोगों के संघ परिवार से रिश्ते हैं, वे लोग आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं.