scorecardresearch
 

मैं एक परफेक्ट हिंदू हूं और मुसलमान को कभी नहीं मारूंगा, बोले गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर

गोवा की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह उस तरह के उग्र हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं, जिसकी छवि टीवी मीडिया का एक हिस्सा दिन रात बनाता रहता है. उन्होंने कहा कि मैं परफेक्ट हिंदू हैं, ऐसा हिंदू नहीं हूं, जो तलवार निकालेगा और एक मुसलमान को मार डालेगा.

Advertisement
X
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

गोवा की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह उस तरह के उग्र हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं, जिसकी छवि टीवी मीडिया का एक हिस्सा दिन रात बनाता रहता है. उन्होंने कहा कि मैं परफेक्ट हिंदू हैं, ऐसा हिंदू नहीं हूं, जो तलवार निकालेगा और एक मुसलमान को मार डालेगा.

57 साल के मनोहर ने पर्रिकर ने न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि गोवा में रहने वाले कैथोलिक ईसाई सांस्कृतिक रूप से हिंदू ही हैं. और इस संदर्भ में भारत भी एक हिंदू राष्ट्र है. मुख्यमंत्री के मुताबिक हिंदू को एक धर्म नहीं भारत की साझी संस्कृति के तौर पर देखा जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि मैं परफेक्ट हिंदू हूं, मगर इसका मेरे सरकार चलाने के तौर तरीकों से कोई लेना देना नहीं है. धर्म बहुत ही व्यक्तिगत चीज है.

हमला करना हिंदू का स्वभाव नहीं

हिंदू शब्द की और व्याख्या करते हुए सीएम मनोहर बोले कि मेरे हिसाब से हिंसक व्यवहार हिंदू होना नहीं है. हिंदू किसी पर हमला नहीं करते, वह सिर्फ आत्मरक्षा में ही हथियार उठाते हैं. हमारा इतिहास भी यही बताता है.

गोवा का ईसाई ब्राजील के ईसाई सा नहीं

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी के राज वाली गोवा की कुल आबादी में 30 फीसदी लोग कैथोलिक हैं. अब तक ये वोटर बीजेपी से छिटके रहते थे, मगर इस बार उन्होंने मनोहर के नेतृत्व वाली पार्टी में आस्था जताई. बीजेपी ने भी 24 में से आठ सीटों पर इस संप्रदाय के लोगों को टिकट दिया. अपनी इस आबादी का ध्यान रखते हुए भी मनोहर ने अपनी हिंदू थ्योरी का उन तक विस्तार किया. उन्होंने कहा कि गोवा का कैथोलिक सांस्कृतिक संदर्भ में भारतीय है, हिंदू है. उसके कार्यकलाप ब्राजील के कैथोलिक के कार्यकलाप से नहीं मिलते, सिर्फ धार्मिक चीजों को छोड़कर.

Advertisement
Advertisement