scorecardresearch
 

हैदराबाद: मुस्लिम संगठनों ने शुरू किया 'बुराई मिटाओ' अभियान

हैदराबाद में अलग-अलग विचारधारा वाले मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने एक साथ मिलकर समाज से बुराई मिटाने के लिए अभियान शुरू किया है.

Advertisement
X
chaar minar
chaar minar

हैदराबाद में अलग-अलग विचारधारा वाले मुस्लिम नेता और संगठनों ने एक साथ मिलकर समाज से बुराई मिटाने के लिए अभियान शुरू किया है. हैदराबाद में तीन दिवसीय 'बुराई मिटाओ अभियान' रविवार रात एक जनसभा के साथ शुरू हुआ.

खिलवत मैदान में एक विशाल जनसभा में मुस्लिम विचारकों ने समाज में तेजी से पांव पसारती बुराइयों जैसे शराब, नशा खोरी, सूदखोरी, दहेज और अनैतिकताके प्रति चिंता जताई. जनसभा में शामिल वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय, खासकर युवाओं को ना सिर्फ खुद को इन बुराइयों से बचने के लिए आगाह किया, बल्कि जनजागरूकता अभियानों में हिस्सा लेकर दूसरों को भी बचाने के लिए प्रेरित किया.

जाने माने मुस्लिम विचारक मौलाना मुफ्ती सादिक मोहिउद्दीन फहीम ने जनसभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे कुरान की शिक्षा को जाने और उनका पालन करें. 'जमात-ए-इस्लामी' के आंध्र प्रदेश और ओडिशा इकाई के अध्यक्ष खाजा आरिफुद्दीन ने कहा कि यही समय है, जब समुदाय को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और उन्हें पूरा करने के लिए आगे आना होगा.

Advertisement

'जमात-ए-इस्लामी' के ग्रेटर हैदराबाद इकाई के अध्यक्ष एमकेएम जाफर ने कहा कि उनका अभियान एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें सभी संप्रदाय शामिल हैं. तीन दिवसीय अभियान के दौरान 'जमात-ए-इस्लामी' के छात्रों और युवाओं के बीच जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

Advertisement
Advertisement