scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड को मुंबई जाने से रोकने के लिए प्लेन हाईजैक का झूठा मेल भेजने वाला गिरफ्तार

विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में मुंबई पुलिस को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में हैदराबाद टास्क फोर्स ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय आरोपी वम्शी कृष्णा ने यह झूठा मेल इसलिए भेजा था, ताकि उसकी गर्लफ्रेंड अपनी मुंबई यात्रा रद्द कर दे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में मुंबई पुलिस को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में हैदराबाद टास्क फोर्स ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय आरोपी वम्शी कृष्णा ने यह झूठा मेल इसलिए भेजा था, ताकि उसकी गर्लफ्रेंड अपनी मुंबई यात्रा रद्द कर दे.

पुलिस उपायुक्त (टास्क फोर्स) बी लिम्बा रेड्डी ने कहा, कृष्णा को विमान को हाइजैक करने के खतरे के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को फर्जी मेल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

पुलिस ने कहा कि मोटापार्थी वम्शी कृष्णा ने अपने महिला मित्र के नाम पर 15 अप्रैल को ई-मेल भेजा था. मुंबई पुलिस को भेजे गए ई-मेल में कहा गया था कि उन्होंने रविवार को छह अंजान लोगों को हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई एयरपोर्ट से तीन विमानों को हाईजैक करने की बातचीत करते सुना.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने इस ई-मेल को मुंबई एयरपोर्ट सिक्युरिटी ग्रुप को भेज दिया, जिसके बाद वह हाईअलर्ट पर चला गया. वहीं जांच में जुटी हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स ने पांच दिनों झूठा ई-मेल भेजने के आरोप में ट्रांसपोर्ट एजेंट वम्शी कृष्णा को गिरफ्तार किया.

टास्फ फोर्स यूनिट के पुलिस उपायुक्त लिंबा रेड्डी ने बताया कि ई-मेल मधुर नगर के एक साइबर कैफे से भेजी गई थी. जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चेन्नई में रहने वाली अपनी महिला मित्र से चैट करता था. कुछ दिनों पहले उसकी महिला मित्र ने मुंबई और गोवा जाने का प्रस्ताव रखा था, चूंकि कृष्णा की माली हालत खराब थी, इसलिए उसने इनकार कर दिया, लेकिन उसकी महिला मित्र अपनी बात पर अड़ी रही.

पुलिस ने कहा, 'दौरे को रद्द करवाने को लेकर अपनी महिला मित्र को राजी करने के लिए उसने एक योजना बनाई, जिसके तहत उसने ई-मेल भेजा ताकि हवाईअड्डों के हाई अलर्ट पर होने से उड़ानें रद्द हो जाएं और उसकी महिला मित्र दौरा रद्द करने को मान जाए.'

इससे पहले, कृष्णा ने चेन्नई से मुंबई की एक फर्जी टिकट बनाई थी और उसे अपनी महिला मित्र को भेजा था. पुलिस ने वामशी कृष्णा के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, गलत सूचना देने तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

Advertisement
Advertisement