तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 6591 में एक मामूली तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद तिरुपति लौटाने का फैसला किया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई को तिरुपति से हैदराबाद फ्लाइट 6E 6591 में एक मामूली तकनीकी खराबी के कारण पायलटों ने विमान को वापस तिरुपति लौटाने का फैसला किया. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. फिलहाल विमान की जांच की जारी है.
एयरलाइंस प्रवक्ता ने ये भी कहा, विमान को दोबारा परिचालन में लाने से पहले आवश्यक जांच की जाएगी. इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
एयरलाइंस का कहना है कि सभी यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और होटल आवास की सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही सभी यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट्स में समायोजित किया गया है या फ्लाइट कैंसिल के बदले यात्रियों को रिफंड भी दिया गया है.