केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 16 व्यक्तियों की जान लेने वाले तथा कई अन्य को घायल कर देने वाले हैदराबाद बम धमाकों में शामिल अपराधियों पर शीघ्र ही मामला दर्ज किया जाएगा.
साथ ही शिंदे ने कसाब और अफजल को फांसी पर चढ़ाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें आशंका थी कि दोनों को फांसी पर चढ़ाने के बाद कुछ प्रतिक्रिया हो सकती है. हम पूरे देश में अलर्ट जारी कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 26/11 के हमले के बाद एकमात्र जिंदा पकड़े गए हमलावर अजमल कसाब और संसद हमले के अभियुक्त अफजल गुरू को फांसी पर चढ़ाने के बाद सरकार को आतंकवादी संगठनों से कुछ प्रतिक्रिया की आशंका थी.
जब शिंदे से पूछा गया कि क्या हैदराबाद धमाके के बाद अब केंद्र राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के गठन पर दबाव डालेगा, उन्होंने कहा कि मैंने राज्यसभा से कहा है कि हम एनसीटीसी पर आगे बढ़ेंगे. अब भी कई राज्य उसका विरोध कर रहे हैं लेकिन हमें उसका गठन करना होगा.