scorecardresearch
 

शादी के बाद की 'शोले', तलाक के लिए टावर पर चढ़ गया डॉक्टर

मामला तेलंगाना के अरपल्ली गांव का है. यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर बी. अजय कुमार राव अपनी पत्नी से परेशान होकर 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. जिसे पुलिस के आश्वासन के बाद उतारा गया.

Advertisement
X
टावर पर चढ़ गया डॉक्टर.
टावर पर चढ़ गया डॉक्टर.

आपको शोले फिल्म का वो सीन तो याद होगा जिसमें वीरू बसंती से प्यार का इजहार करने पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. ऐसा ही वाकया तेलंगाना में हुआ है, जहां एक डॉक्टर पति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लेकिन फिल्म और डॉक्टर की जिंदगी में फर्क बस इतना है कि वो पत्नी से तलाक के लिए टावर पर चढ़ गया.

मामला तेलंगाना के अरपल्ली गांव का है. यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर बी. अजय कुमार राव अपनी पत्नी से परेशान होकर 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. जिसे पुलिस के आश्वासन के बाद उतारा गया.

राव का आरोप है कि उसकी पत्नी लस्या उस पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस केस कर रही है. इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया है. पत्नी को कई बार उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मान रही है.

Advertisement

इस बारे में जगित्याल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश ने बताया कि, "अजय और लस्या की शादी सात साल पहले हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. हाल ही अजय पर उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है.

इस बारे में डॉक्टर अजय ने पत्र लिखकर आला अफसरों से शिकायत की है कि, "मेरी पत्नी ने मुझे घर के बाहर निकाल दिया है और मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज की है. पुलिस इस मामले को लेकर मुझ पर दबाव डाल रही है. अजय ने मांग की है कि उसे उसकी बेटी की कस्टडी मिले और पत्नी से हर हाल में तलाक उसे चाहिए. फिलहाल कपल को फैमिली काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.  

Advertisement
Advertisement