scorecardresearch
 

हुर्रियत के सदस्यों ने अफजल गुरू के परिवार से मुलाकात की

जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले में हुर्रियत कांफ्रेस के उदारवादी धड़े के नेताओं का एक दल संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के शोक संतप्त परिवार से मिला. गुरू को हाल ही में फांसी दे दिया गया था.

Advertisement
X
अफजल गुरु
अफजल गुरु

जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले में हुर्रियत कांफ्रेस के उदारवादी धड़े के नेताओं का एक दल संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू के शोक संतप्त परिवार से मिला. गुरू को हाल ही में फांसी दे दिया गया था.

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुसदिक आदिल, जी एन जकी और फारूक अहमद तौहीदी ने सरकार द्वारा घर के चारों तरफ की गई घेराबंदी को भेदकर गुरू के परिवार वालों से मुलाकात की.’ उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने झेलम नदी पार करने के लिये नाव का सहारा लिया और सोपोर में गुरू के जागिर स्थित घर पहुंच गये.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवार, संबंधियों और इलाके के लोगों के साथ अपनी संवेदना जताई.

Advertisement
Advertisement