scorecardresearch
 

अस्सी लाख साल पहले हुआ मानव का विकास

अब तक माना जाता था कि मानव का विकास करीब पचास लाख साल पहले हुआ लेकिन नए अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि चिंपैंजी से मानव का विकास करीब 80 लाख साल पहले हुआ.

Advertisement
X

अब तक माना जाता था कि मानव का विकास करीब पचास लाख साल पहले हुआ लेकिन नए अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि चिंपैंजी से मानव का विकास करीब 80 लाख साल पहले हुआ.

सिस्टेमेटिक बायोलॉर्जीं जर्नल में प्रकाशित एक खबर में पील्ड संग्रहालय के रॉबर्ट मार्टिन के हवाले से कहा गया है अपने सर्वाधिक करीबी प्राइमेट चिंपैंजी से मानव का विकास होने संबंधी नए अनुमान से वैज्ञानिकों को मानव विकास के इतिहास के बारे में समभने में ज्यादा मदद मिल सकती है.

अध्ययन दल का नेतृत्व मार्टिन ने ही किया है. इसके लिए उन्होंने गणितग्यों, मानव विग्यानियों, आणविक जीवविग्यानियों के साथ मिल कर विभिन्न प्रजातियों के पॉसिल रिकार्ड में बताए गए अनुवांशिकी आंकड़ों और उनके विकास का अध्ययन किया ताकि व्यापक तस्वीर सामने आ सके.

उन्होंने बताया कि विभिन्न मिलते जुलते प्राणियों के डीएनए का विश्लेषण कर उनकी तुलना की गई ताकि पता चल सके कि बदलते समय के साथ उनके जीनों में किस तरह का विकास होता गया.

Advertisement
Advertisement