scorecardresearch
 

NDA की नई शिक्षा नीति 2015 तक आएगी: स्मृति ईरानी

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि एनडीए सरकार एक नई शिक्षा नीति तैयार कर रही है, ताकि मौजूदा नीति की कमियों को दूर किया जा सके और समाज के सभी वर्गों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि नई नीति अगले साल तक आने की उम्मीद है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि एनडीए सरकार एक नई शिक्षा नीति तैयार कर रही है, ताकि मौजूदा नीति की कमियों को दूर किया जा सके और समाज के सभी वर्गों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि नई नीति अगले साल तक आने की उम्मीद है.

स्मृति ईरानी ने वाराणसी में कहा, 'हम मौजूदा शिक्षा नीतियों से अधिकतम खामियों को दूर करना चाहते हैं. हम एक नई नीति लाएंगे, जिसमें आम आदमी की शिक्षा तक आसान व अधिकतम पहुंच पर ध्यान दिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'एनडीए सरकार की नई शिक्षा नीति अगले साल आने की उम्मीद है, जिसके लिए जमीनी स्तर से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.' मंत्री ने कहा कि पिछली शिक्षा नीतियां चंद लोगों द्वारा बनाई जाती थीं, जिनको विशेषज्ञ कहते हैं. इनमें अधिकतर शिक्षाविद्, विद्वान व नौकरशाह शामिल होते हैं.

ईरानी ने कहा, 'इस प्रकार की नीतियों से दूरदराज के गांवों में रहने वाले आम आदमी बिल्कुल नहीं जुड़े हुए हैं तथा ग्रामीण व्यक्तियों से इसका बहुत कम लेना-देना है. नई शिक्षा नीति में, हमारा मकसद विशेष तौर पर उन छात्रों को भी लाभ पहुंचाना है, जो गांवों में रहते हैं तथा संसाधनों तक सीमित पहुंच व अनुपलब्धता के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते.’ केन्द्रीय मंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने वाराणसी आई थीं.

Advertisement

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement