अयोध्या में सुरक्षा कड़ी, जनजीवन सामान्य
अयोध्या में रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर साठ साल से चल रहे मुकदमे में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ का फैसला सामने आ चुका है. फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. ऊपरी तौर पर माहौल में किसी तरह का तनाव नहीं दिख रहा है.
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सभी संवेदनशील जिलों में बजरंग दल और बाबरी एक्शन कमेटी जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मी संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे है.
बैंगलोर का हाल
अयोध्या मामले पर फैसले के मद्देनजर प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. प्रदेश भर में पुलिस के लगभग 50 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड रिजर्व (डीएआर) और सिटी आर्म्ड रिजर्व (सीएआर) की 150 कंपनियां, कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की 200 कंपनियां और होम गार्डस के 12 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
मुजफ्फरनगर में सुरक्षा कड़ी
अयोध्या में विवादित स्थल के मालिकाना हक पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले को 30 खंडों में बांटा गया है और प्रत्येक खंड का भार एक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है.{mospagebreak}
कानपुर में स्कूल-कालेज बंद
अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद शहर की सड़कों पर लगभग छुटटी के दिन जैसा सन्नाटा है. शहर के काफी निजी स्कूल तो बंद रहे, लेकिन जो स्कूल खुले भी थे, उन्होंने भी 11 बजे तक सभी बच्चों की छुटटी कर दी. सरकारी और निजी कार्यालय तो खुले, लेकिन उनमें हाजिरी काफी कम रही.
शहर की सड़कों पर हर चौराहे और गली कूंचो पर केवल पुलिस और सुरक्षा बल के जवान ही तैनात दिख रहे हैं. शहर के प्रमुख चौराहों और संवदेनशील इलाकों की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है.
मुंबई में 3 हजार लोग गिरफ्तार
अयोध्या विवाद पर फैसले को लेकर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. यहां स्कूल, कॉलेज में किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी गई. हालांकि आज तकरीबन 3 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया, ताकि शांति में किसी प्रकार की खलल न पड़े.
देहरादून में दोपहर बाद बंद हुए स्कूल-कॉलेज
अयोध्या फैसले के चलते हेमवतीनन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय और इससे जुडे कालेजों को आज दोपहर तीन बजे से और शुक्रवार को बंद करने की घोषणा की गई है.
सूत्रों ने बताया कि फैसले को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय किया और विश्वविद्यालय को आज अपराह्न तीन बजे के बाद से बंद रखने का आदेश जारी किया गया.
नागपुर में 7 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
यहां राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ का मुख्यालय होने के कारण सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां करीब 7 हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई. हालांकि सारा शहर अपने सामान्य जीवन जी रहा है. वैसे पुलिस ने संवेदनशील इलाको में गश्त भी लगाए हैं.
मेरठ में सुरक्षा कड़ी
अयोध्या विवाद के मालिकाना हक पर कोर्ट के फैसले से पहले मेरठ में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि जिले में स्कूल और कालेज खुले हुए रहे, लेकिन इनमें उपस्थिति काफी कम रही.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र में आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है.