वैज्ञानिकों ने सींग वाले डायनासोर की नयी प्रजाति का पता लगाया है. करीब आठ करोड़ साल पहले सात मीटर लंबा गैंडे जैसा यह पशु दक्षिण मेक्सिको क्षेत्र के निकट पेड़-पौधे खाता था.
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस पशु के चार फुट लंबे दो सींग होते थे, जो सिर से निकले हुए थे.
इस पशु के जो जीवाश्म मिले हैं, उसके मुताबिक वह चार से पांच टन वजनी रहा होगा. यह जीवाश्म दक्षिण मेक्सिको के कोआहुइला में मिला था.
माना जाता है कि यह पशु तीन सींग वाले ट्राईसेरेप्टर्स का पूर्वज रहा है.