scorecardresearch
 

जवानों के लिए सरकार लाई 2 ऐप्स, अब सीधे कर सकेंगे शिकायत

भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बीच MHA Grievances Redressal App और BSFMyApp लॉन्च करने वाले हैं. वे इन दोनों ऐप्स को कल लॉन्च करेंगे. इस ऐप के जरिए क्रमश: सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और BSFMyApp के जरिए बीएसएफ के जवान खुद की और फोर्स की समस्याओं को उठा सकेंगे. इन समस्याओं को फोर्स और मंत्रालय के स्तर पर निपटाया जाएगा.

Advertisement
X
बीएसएफ
बीएसएफ

भारत सरकार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह MHA Grievances Redressal App और BSFMyApp लॉन्च करने वाले हैं. वे इन दोनों ऐप्स को कल लॉन्च करेंगे. इस ऐप के जरिए क्रमश: सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और BSFMyApp के जरिए बीएसएफ के जवान खुद की और फोर्स की समस्याओं को उठा सकेंगे. इन समस्याओं को फोर्स और मंत्रालय के स्तर पर निपटाया जाएगा. ऐसी कोशिश की जा रही है कि इस ऐप को हैक न किया जा सके. इसके अलावा इसके मार्फत सिर्फ फोर्स से जु़ड़े लोगों के इस्तेमाल किए जाने की ही बात कही जा रही है. इस ऐप में ऐसी व्यवस्था की गई है कि जवान इसे खुगद डाउनलोड करें और फिर उसे वेरीफाई करें.

बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो से फैली थी सनसनी
यहां हम आपको बताते चलें कि बीते कुछ महीने से बीएसएफ और पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ-साथ इंडियन आर्मी से भी असंतोष की घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं. जवानों ने अपनी समस्याओं और गुस्से को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. इससे न सिर्फ फोर्सेस के भीतर यह मुद्दा बड़ा हो गया बल्कि तूल पकड़ने पर जवान तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला दिया गया है. तेज बहादुर अब अपनी मांगों को लेकर 14 मई को धरने पर बैठेंगे. उन्होंने अपने धरने के लिए जतंर मंतर को चुना है. वे इससे पहले गृह मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

जवानों के विरोध का परिणाम हैं ये ऐप!
ऐसा माना जा रहा है कि सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस के भीतर पनप रहे असंतोष की आग को शांत करने के लिए ही सरकार और गृह मंत्रालय ने इन ऐप को लॉन्च किया है. बीते दिनों जवान वीर बहादुर द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की वजह से फोर्सेस और सरकार की खासी भद्द पिटी थी. इन वीडियोज के वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय ने बीएसएप से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई थी. अब इन्ही समस्याओं के निपटारे के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल दो ऐप लॉन्च कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर ये ऐप किस कदर प्रभावी हो सकेंगे.

Advertisement
Advertisement