होली के त्योहार में रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आई है. रेलवे ने होली के मौके पर चार ट्रेनों को मुंबई से गोरखपुर रूट पर चलाने का ऐलान किया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये ट्रेनें 6 मार्च, 7 मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च को रेल यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाएंगी.
पहली ट्रेन (02597) 6 मार्च को गोरखपुर से सुबह 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी और गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर व झांसी होते हुए अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई पहुंचेगी. यही ट्रेन 13 मार्च 2020 को गोरखपुर से दूसरा चक्कर भी लगाएगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 7 मार्च 2020 को दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी और दादर, कल्याण, नासिक, इटारसी, भोपाल, विदिशा, कानपुर, लखनऊ ओर खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 7 मार्च को चलकर 8 मार्च को रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यही ट्रेन 14 मार्च को भी इसी रूट पर मुंबई से गोरखपुर के लिए एक और चक्कर लगाएगी.
ये भी पढ़ें: होली पर 430 फेरे लगाएंगी ये ट्रेनें, UP-बिहार जाने के लिए मिलेगा टिकट
इससे पहले भी रेलवे होली के मौके पर 32 ट्रेनों को कई दिनों तक चलाने का ऐलान कर चुका है. ये 32 ट्रेनें कुल 430 फेरे लगाएंगी.