होली पर रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने कोटा और पटना के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. यह होली स्पेशल रेलगाड़ी लखनऊ वाराणसी होते हुए चलेगी और इसकी ट्रेन संख्या 01717/01718 होगी.
कोटा-पटना-कोटा स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 01717, 28 फरवरी को कोटा से प्रात: 09:10 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01718 पटना- कोटा होली स्पेशल 1 मार्च को शाम 06:20 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन रात 08:30 बजे कोटा पहुंचेगी.
इस होली स्पेशल ट्रेन में 15 स्लीपर क्लास और दो जनरल क्लास के साथ दिव्यांग अनुकूल डिब्बे होंगे. रेलगाड़ी संख्या 01717/01718 कोटा-पटना-कोटा होली स्पेशल मार्ग में सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डोन, ब्याना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
बता दें कि हर साल की तरह रेलवे ने इस साल भी होली पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त रेलगाड़ियों को चलाता है और इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई और गोवा के बीच भी स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने का ऐलान किया है.