scorecardresearch
 

हॉकी विश्‍वकप: इंग्‍लैंड से हारकर भारत की उम्‍मीदें खत्‍म

हॉकी विश्‍वकप के अहम मुकाबले में इंग्‍लैंड ने भारत को 3-2 से हराकर भारत की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement
X

भारत के लयहीन प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड पूल बी के मैच में उसे 3-2 से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ बारहवें हाकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई, जबकि दूसरे हाफ में वापसी की कोशिशों के बावजूद भारत लगातार तीसरी हार के साथ अंतिम चार में प्रवेश की दौड़ से बाहर हो गया.
पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत को आस्ट्रेलिया, स्पेन और इंग्लैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत को हराया. इंग्लैंड के लिये जेम्स टिंडेल (18वां मिनट) , एशले जैकसन (42वां मिनट), निक कैटलीन (47वां मिनट) ने गोल किये जबकि भारत के लिये गुरविंदर सिंह चांदी (54वां मिनट) , राजपाल सिंह (58वां मिनट) ने गोल किये.
पहले हाफ में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कई बेहतरीन मूव बनाये और भारतीय गोल पर लगातार हमले बोले. दूसरी ओर भारतीय मिडफील्ड पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आया. दो मैचों के निलंबन के बाद वापसी कर रहे शिवेंद्र सिंह और प्रभजोत सिंह गेंद पर नियंत्रण बरकरार रखने में नाकाम रहे.
भारत को 12वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन संदीप का खराब फार्म जारी रहा. इसके छह मिनट बाद इंग्लैंड के लिये शानदार फार्म में चल रहे स्ट्राइकर जेम्स टिंडेल ने भारतीय डिफेंस को चरमराते हुए पहला गोल दाग दिया.
भारत को पहले हाफ में 31वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. अब की बार दिवाकर राम की ड्रैग फ्लिक बेअसर साबित हुई. रिबाउंड पर भी गोल करने का मौका था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने देर कर दी. पहले हाफ में इंग्लैंड ने 1-0 से बढत कायम रखी. दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत में कुछ आक्रामकता दिखाई. मेजबान को बराबरी का गोल दागने का सुनहरा मौका 41वें मिनट में मिला, जब गुरबाज सिंह ने सर्कल के भीतर कप्तान राजपाल को क्रास दिया लेकिन भारतीय कप्तान का निशाना चूक गया.
इसके अगले ही मिनट में इंग्लैंड को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जैकसन ने गोल में बदलकर टीम की बढत दुगुनी कर दी. वहीं मार्टिन ने 47वें मिनट में एक और गोल करके भारत की वापसी की उम्मीदों पर तुषारापात सा कर दिया. लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मानो जागे और चार मिनट के भीतर 2 गोल करके इंग्लैंड के डिफेंस में खलबली मचा दी. अंतत: जीत का सेहरा इंग्‍लैंड के सिर ही बंधा.

Advertisement
Advertisement