स्पेन की कड़ी चुनौती को धता बताते हुए आस्ट्रेलिया ने विश्वकप के एक कड़े मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय कर लिया.
आस्ट्रेलिया के चार मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं, जबकि स्पेन के इतने ही मैचों में छह अंक हैं, जिससे उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की राह बेहद मुश्किल हो गई है. आस्ट्रेलिया को आखिरी मैच पाकिस्तान से, जबकि स्पेन को शानदार फार्म में चल रहे इंग्लैंड से खेलना है.
आस्ट्रेलिया ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया. पहले 20वें मिनट में ल्यूक डोरनर और फिर 60वें मिनट में ग्लेन टर्नर ने गोल किया. पहले हाफ में दोनों टीमों ने लयबद्ध हाकी का प्रदर्शन करते हुए छोटे छोटे पास के जरिये गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा. आस्ट्रेलियाई गोलकीपर नाथन बर्गर्स ने बेहतरीन मुस्तैदी का प्रदर्शन करते हुए कई गोल बचाये अन्यथा नतीजा दीगर भी हो सकता था.
स्पेन को मैच में सात पेनल्टी कार्नर मिले, जिसमें से एक भी तब्दील नहीं किया जा सका. सातवें मिनट में स्पेन ने पहला पेनल्टी कार्नर जुटाया जो बेकार गया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गोल करने वाले डोरनर ने आस्ट्रेलिया के लिये 20वें मिनट में पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर खाता खोला.