सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इस आतंकवादी ने हाल ही में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरपोरा गांव के निवासी अब्दुल मजीद भट उर्फ खुर्शीद को पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त दलों ने हंडवारा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि भट 11 साल बाद हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारत आया था.
प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक फर्जी पहचान पत्र और पाकिस्तान की मुद्रा बरामद हुई है.