scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: 'सलमान का नहीं था जांचा गया खून का नमूना'

सलमान खान हिट एंड रन मामले में कोर्ट के फैसले से पहले बुधवार को आखिरी जिरह हुई. 2002 के इस चर्चित मामले में जिरह के तीसरे दिन सलमान का पक्ष रखते हुए उनके वकील श्रीकांत शिवडे ने उस कैमिकल एनालाइजर की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए, जिसने दुर्घटना के बाद एक्टर का ब्लड टेस्ट किया था.

Advertisement
X
सलमान खान की फाइल फोटो
सलमान खान की फाइल फोटो

सलमान खान हिट एंड रन मामले में कोर्ट के फैसले से पहले बुधवार को आखिरी जिरह हुई. 2002 के इस चर्चित मामले में जिरह के तीसरे दिन सलमान का पक्ष रखते हुए उनके वकील श्रीकांत शिवडे ने उस कैमिकल एनालाइजर की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए, जिसने दुर्घटना के बाद एक्टर का ब्लड टेस्ट किया था.

सलमान के वकील ने जिरह के दौरान कहा कि गवाह की एक छोटी सी भूल मेरे मुवक्कि‍ल के जीवन के 10 साल बर्बाद कर सकती है. श्रीकांत शिवडे ने कोर्ट से कहा कि दुर्घटना के वक्त सलमान ने शराब नहीं पी थी और जिस ब्लड का टेस्ट किया गया, वह सलमान का नहीं था. उन्होंने कहा, 'इन विशेषज्ञों को यह फर्क नहीं पड़ता कि उनके कारण किसी को जेल हो सकती है.'

जज डीडब्ल्यू देशपांडे से सामने तर्क देते हुए श्रीकांत ने कहा कि कैमिकल एनालाइजर एसिडिक एसिड का सही फॉर्मूला तक नहीं जानते. पिछले महीने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान सलमान के वकील ने कैमिकल एनालाइजर से यह फॉर्मूला पूछा था, जिसका उन्होंने गलत जवाब दिया था.

अभियोजन पक्ष के इस दावे को खारिज करते हुए श्रीकांत ने कहा कि रासायनिक जांच के लिए भेजे गए खून के नमूने सलमान के नहीं थे. जिस नमूने में 100 एमएल में 62 मिलीग्राम अल्कोहल देखा गया था, वह एक्टर का नहीं था. जांच करने वाले कैमिकल एनालाइजर की पेशेवर क्षमता पर सवाल खड़ा करते हुए शिवडे ने कहा कि इसके लिए सही तरीके का इस्तेमाल नहीं किया और यह बात खुद एनालाइजर ने स्वीकार किया.

Advertisement

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जांच मुंबई के कलीना में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में की गई, जो अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन से प्रमाणित नहीं है.

Advertisement
Advertisement