टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि तेलंगाना राज्य के लिये हिन्दुओं और मुस्लिमों को लड़ाई एकजुट होकर लड़नी चाहिए, ताकि वे शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के ''शालीन संस्कृति'' में साथ रह सकें.
उन्होंने मुस्लिमों के एक सम्मेलन में कहा, ‘‘तेलंगाना की गंगा-जमुनी तहजीब की शालीन संस्कृति तभी संभव है, जब हिन्दू-मुस्लिम तथा समाज के अन्य वर्ग एकजुट होकर तेलंगाना के लिये संघर्ष करें. यह मेरी अपील है.’’ राव की यह अपील मुस्लिमों का समर्थन जुटाने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि तेलंगाना और हैदराबाद में वे बडी तादाद में हैं.