scorecardresearch
 

घुसपैठ की आशंका के कारण जम्मू में ‘हाई एलर्ट’

जम्मू के निकोवाल परगवाल इलाके में गुरुवार रात सीमापार से हुई गोलीबारीमें कुछ आतंकवादियों के देश में घुसपैठ करने के अंदेशे को देखते हुएजम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाई एलर्ट घोषित कर दिया है.

Advertisement
X

जम्मू के निकोवाल परगवाल इलाके में गुरुवार रात सीमापार से हुई गोलीबारी में कुछ आतंकवादियों के देश में घुसपैठ करने के अंदेशे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में हाई एलर्ट घोषित कर दिया है.

सभी रास्‍ते सील किए गए
पुलिस ने बताया कि इलाके के घुसने और बाहर जाने के रास्तों को सील कर दिया गया है और वाहनों की जांच की जा रही है. शहर में और उससे जुड़े रास्तों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि जम्मू और अखनूर मार्ग पर एक जांच स्थल बनाया गया है, जहां बस, ट्रक, दो पहिया या तीन पहिया गाड़ियों और यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है. शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है. इसमें जम्मू बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि 9 दिन चलने वाले इस उत्सव में करीब 40 हजार तीर्थयात्री माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आते हैं.

24 घंटे गश्‍त करेगी पुलिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके और आसपास के क्षेत्रो में पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे गश्त देने के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कटरा में पुलिस के 8 सौ अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. वहीं माता वैष्णों देवी की गुफा वाली त्रिकुटा पहाड़ियों पर सेना और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.

Advertisement
Advertisement