देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी की दिसंबर माह में बिक्री 74.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,75,838 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 2,15,931 इकाई रही थी.
पूरे 2009 के दौरान कंपनी की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 44,15,298 इकाई रही है. यह किसी कैलेंडर वर्ष में कंपनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2008 में कंपनी की बिक्री 36 लाख इकाई रही थी.
हीरो होंडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने कहा, ‘‘2009 के कैलेंडर साल का प्रदर्शन अब तक का हमारा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.’’ पिछले साल पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष के सभी 12 महीनों में कंपनी की बिक्री तीन लाख इकाई से अधिक रही थी.