scorecardresearch
 

महिलाओं का पूरा वोट पाएंगे नीतीश कुमार, ये है प्लान

जातीय आधार पर नीतीश कुमार के लिए सपोर्ट बेस कमजोर है. लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाने के पीछे ये एक बड़ी वजह रही. लेकिन जल्द ही अपने लिए एक नया सपोर्ट बेस खोज लिया - महिला वोट बैंक.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

जातीय आधार पर नीतीश कुमार के लिए सपोर्ट बेस कमजोर है. लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाने के पीछे ये एक बड़ी वजह रही. लेकिन जल्द ही अपने लिए एक नया सपोर्ट बेस खोज लिया - महिला वोट बैंक.

फिलहाल नीतीश की कोशिश यही है कि जैसे भी हो अगर उन्हें महिलाओँ का पूरा वोट मिल जाए तो चुनावी वैतरणी पार हो जाए. इसलिए महिलाओं की बात पर कोई भी मौका नहीं जाने दे रहे.

फेस वैल्यू पर वोट दें
1. नीतीश की छवि बेदाग है जिसका उन्हें पिछले चुनाव में फायदा भी भरपूर मिला था. माना जाता है कि जंगलराज से निजात की उम्मीद में ही महिलाओं ने नीतीश को बढ़ चढ़ कर वोट दिया था. इसीलिए जब भी लालू से हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं नीतीश की यही समझाने की कोशिश होती है कि लोग उनकी छवि पर भरोसा कायम रखें. नीतीश के भुजंग वाले ट्वीट के पीछे भी यही वजह मानी जाती है.

Advertisement

2. महिलाओं की कोई भी मांग हो नीतीश फौरन रिएक्ट करते हैं . एक सरकारी कार्यक्रम में जैसे ही कुछ महिलाओं ने शराबबंदी की मांग की नीतीश झट से उठे और एलान कर दिया कि अगली बार सत्ता में आने पर शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगा देंगे.

सिर्फ महिलाओं के लिए
1. कामकाजी महिलाओं को लुभाने के लिए नीतीश कुमार ने शहरों में 150 वर्किंग वीमेंस हॉस्टल खोलने की घोषणा की है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement