scorecardresearch
 

भारी बारिश ने किया जीना मुहाल

लगातार बारिश और उसके बाद घंटों ट्रैफिक जाम और जगह-जगह पानी का भराव. ये है दिल्लीवासियों का पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से हाल.

Advertisement
X

लगातार बारिश और उसके बाद घंटों ट्रैफिक जाम और जगह-जगह पानी का भराव. ये है दिल्लीवासियों का पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से हाल. दिल्लीवासियों की मुसीबत ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही.

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल भारी बारिश के आसार है. बारिश होगी तो जलभराव और जाम की दिक्कतें भी होनी तय हैं. धौला कुंआ, लाजपतनगर से महारानी बाग़, डीएनडी से आश्रम, मूलचंद अंडरपास, ओखला, सरिता विहार समेत कई जगह ट्रैफिक काफ़ी धीमा हो गया है. दिल्ली से सटे नोएडा औऱ गाज़ियाबाद में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में इस बार बारिश ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बारिश से दिल्ली के कीर्ति नगर में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. बारिश से मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रहा. आज दिल्ली के ही अशोक विहार इलाके में एक बड़ा पेड़ टूट कर सड़क पर गिर पड़ा. टूटे पेड़ से सड़क का काफी हिस्सा ब्लॉक हो गया. वहीं सड़क में पानी भी भर गया. सड़क पर टूटे पड़े पेड़ और जलजमाव के चलते आने-जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

{mospagebreak}इतना ही नहीं भारी बारिश के बाद दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का ख़तरा भी मंडरा रहा है. यमुना का स्तर इस वक्त 204.35 मीटर है, जो कि ख़तरे के स्तर 204.83 मीटर से सिर्फ़ 5 सेंटीमीटर दूर है.

हरियाणा में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. हरियाणा के यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज से करीब दो लाख आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना का जल स्तर बढ़ गया है. अब इस पानी के बाद बाढ़ का खतरा और बढ़ने की आशंका है. आशंका है कि दिल्ली के निचले हिस्से में रहने वालों को पानी से परेशानी हो सकती है. माना जा रहा है यमुनानगर से छोड़ा गया पानी दो दिनों बाद दिल्ली में अपना असर दिखा सकता है.

बारिश से बेहाल दिल्ली में डेंगू का डंक और स्वाइन फ्लू का वायरस भी दहशत फैला रहा है. पिछले कुछ दिनों से डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

उधर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित होने लगी है. मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा में चट्टान खिसकने से छह लोग जिंदा दफन हो गए. मुंब्रा की इस बस्ती में गरीबों गरीबों के कच्चे पक्के मकान हैं. लगातार बारिश के बाद बस्ती पर पास के पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा. कुदरत की इस मार को ये मकान झेल नहीं पाया और यहां रह रहे दर्जन भर लोग दब गए. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. चार की हालत गंभीर है।इससे पहले मुंबई के वर्तकनगर और कलवा में भी जमीन धंसने से ऐसे हादसे हो चुके हैं.

Advertisement

बारिश से सिक्किम में भी बरदस्त तबाही मची है. यहां भारी बारिश और भूस्खलन के चलते रास्ते कट गये हैं. सिक्किम को पश्चिमी बंगाल से जोड़ने वाली सड़क लोअर दालुप इलाके के पास बह गई है. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते रोड का लगभग 30 फीट लंबा हिस्सा बह गया है. इसके चलते ये इलाका पूरी तरह कट गया है. सीमावर्ती इलाका होने के चलते ये रोड काफी महत्वपूर्ण है और चीन के साथ युद्ध के दौरान भी इस रोड की काफी अहम भूमिका थी.

Advertisement
Advertisement