गर्मी के कहर से उबल रहे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोमवार को लू लगने से 85 लोगों की मौत हो गई. पिछले 12 दिनों में यहां लू के थपेड़ों ने करीब 550 लोगों की जान ले ली है. दोनों राज्यों में लू रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां पर तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
उत्तर भारत भी बेहाल
बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत का हाल बेहाल है . दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां पर अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं पालम एयरपोर्ट पर तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी का यह दौर 28 तारीख तक बना रहेगा. जबकि दक्षिण भारत में भीषण गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा 550 के पार जा चुका है.
तेलंगाना और आंध्र में कहर बनी गर्मी
लू की वजह से सोमवार को आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दोनों राज्यों में अधिकारियों ने रविवार तक लू के कारण 432 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी थी. आंध्रप्रदेश में रविवार तक 246 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं तेलंगाना में 186 लोग मारे गए हैं.
सिर्फ रविवार को दोनों राज्यों में कुल 102 लोगों की मौत हुई है. अनाधिकारिक सूत्रों ने हालांकि कहा कि पिछले 6 दिनों में लू की वजह से 1,000 लोगों की जान गई है.
हमानकोंडा 46 के पार
हैदराबाद मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना के हमानकोंडा में सोमवार का तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रामगुंडम का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेलंगाना में राज्य की राजधानी हैदराबाद सहित ज्यादातर शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक लू इसी तरह चलती रहेगी .
तटीय आंध्र प्रदेश में भी सूरज आग उगल रहा है. यहां पर काकीनाडा, मछलीपट्टनम और टूनी का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिणी तटीय जिलों में कृष्णा, प्रकाशम, गुंटूर और नेल्लोर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. लू के कारण यहां पर सबसे अधिक लोगों की जान गई है.
लू के कारण तेलंगाना के सभी 10 जिलों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लू के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.