आतंकी हेडली के बारे में नए खुलासों का सिलसिला थम नहीं रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई हमलों के वक्त हेडली पाकिस्तान में था.
जानकारी के अनुसार 26/11 हमलों के समय हेडली लश्कर के कंट्रोल रूम में मौजूद था और आतंकवादियों को निर्देश दे रहा था. बहरहाल, हेडली अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की गिरफ्त में है. पूछताछ के दौरान अब तक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ चुके हैं.