scorecardresearch
 

भड़काऊ भाषण मामले में स्वामी की आवाज का नमूना लिया गया

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार स्वामी कमलानंद भारती की आवाज का नमूना लिया गया है. हैदराबाद के चेरापल्ली कारागार में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने यह नमूना लिया और इसे सुनवाई अदालत को सौंपा जाएगा.

Advertisement
X
स्वामी कमलानंद
स्वामी कमलानंद

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार स्वामी कमलानंद भारती की आवाज का नमूना लिया गया है. हैदराबाद के चेरापल्ली कारागार में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने यह नमूना लिया और इसे सुनवाई अदालत को सौंपा जाएगा.

स्वामी के खिलाफ नौ जनवरी को मामला दर्ज किया गया और उसे 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले हैदराबाद के ही एक विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मालमा बड़े स्तर पर उठा था.

Advertisement
Advertisement