भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार स्वामी कमलानंद भारती की आवाज का नमूना लिया गया है. हैदराबाद के चेरापल्ली कारागार में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने यह नमूना लिया और इसे सुनवाई अदालत को सौंपा जाएगा.
स्वामी के खिलाफ नौ जनवरी को मामला दर्ज किया गया और उसे 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले हैदराबाद के ही एक विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मालमा बड़े स्तर पर उठा था.