scorecardresearch
 

ओवैसी को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

कथित घृणा भाषण के लिए कई मामलों का सामना कर रहे मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने ओवैसी से रात 1 बजे तक पूछताछ की है. इसके बाद ओवैसी को अदिलाबाद जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
X
अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी

कथित घृणा भाषण के लिए कई मामलों का सामना कर रहे मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने ओवैसी से रात 1 बजे तक पूछताछ की है. इसके बाद ओवैसी को अदिलाबाद जेल भेज दिया गया है.

हालांकि उनके वकील बलराज ने कहा कि उन्‍हें शरीर में दर्द है और इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. उन्‍होंने बताया कि वह ठोस भोजन नहीं खा सकते और उन्‍हें तत्‍काल उपचार की जरूरत है, जो कि जेल में मिल पाना संभव नहीं है.

इस दलील पर जज ने कहा कि जेल में डॉक्‍टर होते हैं. जिसके बाद वकील ने संवाददाताओं को बताया कि सीआरपीसी की धारा 54 के तहत उन्‍होंने याचिका डाली है जिसमें हमने कोर्ट से दरख्‍वास्‍त की है कि ओवैसी को चंचलगुडा जेल में शिफ्ट किया जाए, जहां उपचार के बेहतर सुविधाएं हैं. साथ ही हमने ए कैटेगरी की सुविधा की मांग की है. इससे पहले ओवैसी को एक सरकारी अस्पताल में जांच के बाद मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

चिकित्सा जांच के लिए हैदराबाद के गांधी अस्पताल ले जाए गए ओवैसी को कड़ी सुरक्षा के बीच कारों के काफिले में यहां से 200 किलोमीटर से अधिक दूर आदिलाबाद जिले के निर्मल नगर ले जाया गया.

राज्य के तेलंगाना क्षेत्र स्थित निर्मल नगर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे.

आंध्र प्रदेश विधानसभा में अपनी पार्टी के नेता सदन 42 वर्षीय ओवैसी को निर्मल नगर की एक अदालत के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां उन पर चारमीनार क्षेत्र में भाग्यलक्ष्मी मंदिर के संबंध में कथित भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज है.

Advertisement
Advertisement