तारीख अभी पक्की नहीं है. मगर, ये तो तय हो गया है कि सितंबर-अक्टूबर के दरम्यान ही बिहार में चुनाव होंगे. लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ज्यादातर पार्टियां बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. अगर अब तक कोई सक्रिय नहीं हुआ है तो वो है कांग्रेस .
मैदान में उतरने से पहले इम्तिहान
243 सीटों पर विधानसभा चुनाव से पहले 24 सीटों के लिए बिहार विधान परिषद के चुनाव होने हैं. इसको लेकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी ने 10-10 सीटें आपस में बांट ली हैं और चार सीटें कांग्रेस और सीपीआई के लिए छोड़ी है. वैसे दोनों नेताओं ने यहां तक कह डाला है कि अगर किसी को मंजूर नहीं होगा तो बाकी सीटें भी वे आपस में बांट लेंगे. इस बीच खबर है कि सीपीआई और सीपीएम ने दो-दो सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. इन चार में एक सीट मधुबनी भी है जहां दोनों पार्टियां कॉमन उम्मीदवार उतारने पर सहमति बनाने की कोशिश कर रही हैं. उधर, सीपीआई-एमएल के भी 10 सीटों पर लड़ने की खबर है. अब क्या कांग्रेस दो सीटों पर ही संतोष करेगी या कुछ और कदम उठाएगी? अभी ये साफ नहीं हो पाया है.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.