गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोके जाने पर सलाहपुर खेड़ा के ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. पथराव में पुलिस से 2 से 3 जवान घायल हो गए हैं. जवानों को हल्की चोटें आई हैं. कोरोना महामारी के बाद से ही दिल्ली से सटी सीमाओं को डीएम के आदेशों पर सील कर दिया गया था.
सुबह करीब 9 बजे बाहरी दिल्ली से सटे इलाके में 800 से 1000 लोग जमा हो गए. इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. फिलहाल स्थिति सामान्य है. पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. सलाहपुर खेड़ा दिल्ली का ग्रामीण इलाका है.
दरअसल पालम विहार से सटे दिल्ली के इलाके से ग्रामीण जबरन गुरुग्राम में एंट्री करना चाहते थे. उद्योग धंधे खुलने से और अन्य कामों के लिए हजारों की संख्या में कामकाजी लोग दिल्ली से गुरुग्राम आते हैं. ऐसे में पुलिस ने जब एंट्री रोकी तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों के इकट्ठे होने से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान ग्रामीण पुलिस पर पत्थरबाजी करते नजर आए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस पर पथराव करते लोग
इस वजह से सील हुई थीं सीमाएं
गुरुग्राम में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. अब तक 220 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमितों में बड़ी संख्या दिल्ली से जुड़े हुए लोगों की है. ऐसे में गुरुग्राम के डीएम ने सीमाओं को सील करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही है. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 220 हो गई है. एक्टिव मामलों की संख्या 102 है, वहीं 118 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.