हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन को पद से हटा दिया है. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रमोहन पिछले 50 दिनों से अपने कार्यालय से गैरहाजिर हैं.
हुड्डा ने उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन को कर्तव्य-पालन में शिथिलता बरते जाने पर हटाने का निर्णय लिया. चंद्रमोहन एक माह से गैरहाजिर चल रहे थे. इस वजह से आम जनता में भी चंद्रमोहन की नकारात्मक छवि बनती जा रही थी.
नए उप मुख्यमंत्री के तौर पर अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. इधर, चंद्रमोहन के भाई और हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप विश्नोई का कहना है कि चंद्रमोहन की इस हरकत से परिवार शर्मिंदा है.