scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल करेंगे नए संगठन अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना का गठन

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को घोषणा की कि वह अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना का गठन करेंगे और इस संगठन के तहत देशभर के कुर्मी, गुज्जर, मराठा और पटेल समुदायों को एकजुट किया जाएगा.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को घोषणा की कि वह अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना का गठन करेंगे और इस संगठन के तहत देशभर के कुर्मी, गुज्जर, मराठा और पटेल समुदायों को एकजुट किया जाएगा. गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण का आंदोलन चला रहे हार्दिक ने कहा कि नया संगठन आरक्षण के मुद्दे पर इन समुदायों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेगा.

हार्दिक पटेल ने कहा, 'अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए लड़ेगी.' उन्होंने ने कहा कि वह सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे.

इसके पहले हार्दिक ने कहा था कि वह नौकरियों में उम्मीदवार की आर्थिक स्थिति पर आधारित आरक्षण के लिए लड़ेंगे. पटेल ने अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में एक महासभा आयोजित करने की योजना बनाई है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement