आज प्यार का इजहार करने का दिन है, आज वैलेंटाइन डे है. देश से लेकर दुनिया तक जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन इसी मौके पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी भी एक दूसरे को विश कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयानों को गिनाया और प्यार बांटने की बात कही.
क्या है वीडियो में
कांग्रेस ने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई. इसी के साथ कैप्शन दिया, ‘बीजेपी अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जानी जाती है, लेकिन आज वैलेंटाइन है और सबकुछ प्यार की बातें हैं’. इसी के साथ कांग्रेस ने लिखा कि आप हमें सपने देखने वाला कह सकते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि बीजेपी कभी हमारे साथ जुड़ेगी. जब प्यार के साथ बीजेपी जुड़ेगी तो हमारा देश एक होगा.
You may say we are dreamers
But we're not the only ones
We hope someday BJP will join us
And our country will be as one. #ValentinesDay pic.twitter.com/WKmRKxuyhc
— Congress (@INCIndia) February 14, 2020
'दिल्ली तो बच्चा है जी...'
इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी की ओर जिन भाषणों का जिक्र किया गया है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘कपड़ों से पहचानिए’ वाला बयान भी शामिल हैं. जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सवाल खड़े किए थे. हर भाषण के साथ कांग्रेस ने एक गाना इस्तेमाल किया है, पीएम मोदी के बयान पर ‘दिल तो बच्चा है जी...थोड़ा कच्चा है जी’ गाने का इस्तेमाल किया गया है.
इसे पढ़ें... पूरा हुआ बदला, सेना ने एक-एक कर 100 दिन में ऐसे निपटाए पुलवामा के पापी
दिल्ली चुनाव में हुई थी बयानबाजी
गौरतलब है कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी नेताओं की ओर से ऐसी बयानबाजी हुई थी जिसकी काफी आलोचना हुई थी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो..’ के नारे लगवाए थे, वहीं कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ तक कह दिया था. चुनाव आयोग ने इन बयानों पर एक्शन भी लिया था. हालांकि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात को स्वीकारा है कि बीजेपी को दिल्ली चुनाव में उनके द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों का घाटा उठाना पड़ा.