scorecardresearch
 

DU के टॉप तीन में कॉलेजों में शुमार हैं हंसराज कॉलेज

डीयू के टॉप 3 कॉलेजों का ज़िक्र हो तो हंसराज कॉलेज का नाम ज़रूर शुमार किया जायेगा. पढाई में टॉपर्स की बात हो, खेलकूद की बात हो या फिर सेलेब्रिटिज़ की. हंसराज कॉलेज के स्टूडेंट हर जगह अव्वल रहते हैं. जानें 1948 में स्थापित इस कॉलेज में क्या है खास.

Advertisement
X

डीयू के टॉप 3 कॉलेजों का ज़िक्र हो तो हंसराज कॉलेज का नाम ज़रूर शुमार किया जायेगा. पढाई में टॉपर्स की बात हो, खेलकूद की बात हो या फिर सेलेब्रिटिज़ की. हंसराज कॉलेज के स्टूडेंट हर जगह अव्वल रहते हैं. 1948 में स्थापित इस कॉलेज में क्या है खास.

किसी भी कॉलेज की पहचान उसके छात्रों की कामयाबी से बनती है और हंसराज कॉलेज का नाम इस मामले में सबसे ऊपर आता है. शाहरूख खान, अनुराग कश्यप, पलाश सेन, अजय माकन, नवीन जिंदल, विजय मल्होत्रा, विनोद दुआ, गोपाल सुब्रमणयम. ये वो नाम हैं जो हंसराज के स्टूडेंट रहे हैं और आज अपने-अपने क्षेत्र में कामयाबी के शिखर पर हैं.

हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल वी के क्वात्रा कहते हैं, ‘आप कोई क्षेत्र उठा लो सबमें हंसराज कॉलेज के स्टूडेंट आपको मिल जायेंगे.’

इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी हंसराज कॉलेज दूसरे कॉलेजों से कहीं बेहतर है. खासतौर पर साइंस कोर्सेज़ के मामले में हंसराज का कोई सानी नहीं. कॉमर्स कोर्स में भी छात्र एसआरसीसी के बाद हंसराज कॉलेज को सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं.

डीयू में हंसराज अकेला ऐसा कॉलेज हैं जहां अर्थ साइंस सब्जेक्ट में ऑनर्स कोर्स मौजूद है. इस कॉलेज में 11 साइंस कोर्सेस समेत कुल 18 कोर्सेस की पढ़ाई होती है. 15 एकड़ में बने इस कॉलेज में डीयू में सबसे ज्यादा 4700 छात्र पढ़ते हैं. जिनके लिए कॉलेज कैंपस में आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज मौजूद है.

Advertisement

प्रिंसिपल वी के क्वात्रा ने बताया, ‘डिबेट सोसाइटी हो या ड्रामाटिक सोसाइटी सब बेहतरीन है. हमारे यहां डीयू में अकेले कॉलेज के पास शूटिंग रेंज है.

हंसराज कॉलेज में दाख़िला पाने की चाहत तो हर स्टूडेंट में होती है लेकिन यहां हाई कट ऑफ़ की वजह से यहां दाख़िला पाना आसान नहीं.

Advertisement
Advertisement