असम के गुवाहाटी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट जाने से चार लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले जाया जा रहा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी-दोनों ही असम के सिलसिलेवार धमाकों के बाद हालात का जायजा लेने के लिए असम के दौरे पर हैं. 30 सितंबर को हुए धमाकों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 450 लोग जख्मी हो गए थे.
प्रधानमंत्री को असम के राज्यपाल शिवचरण माथुर, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्चाधिकारियों के साथ गुवाहाटी में एक बैठक में शामिल होना है. असम सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी विस्फोट में घायल हुए लोगों से भेंट करेंगी.
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल की ओर से किए गए 12 घंटे के बंद के आह्वान से प्रदेश में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. पुलिस ने बताया कि दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और यातायात प्रभावित हुआ है. बंद का आह्वान आतंकवादी हमलों को रोकने में सरकार की नाकामी के विरोध में किया गया है.